बिग बॉस कंटेस्टेंट निमृत कौर बीते कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में परेशान चल रही हैं, हालांकि उन्होंने अपनी परेशानी अभी तक किसी को शेयर नहीं कि है. लेकिन बाकी कंटेस्टेट के अलावा निमृत पहले से ज्यादा चुप रहने लगी हैं.
बिग बॉस ने उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया और परेशानी की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह उदास महसूस कर रही हैं.
दरअसल, बिग बॉस का घर जितना आसान दिखता है उतना ही कठिन होता है वहां रहना, बिग बॉस के घर में अंजाने लोगों के साथ बंद रहने से अच्छे- अच्छे लोग प्रेशर में आ जाते हैं, बीते दिनों एक्ट्रेस निमृत कौर को पहले से ज्यादा डाउन देखा गया.
View this post on Instagram
निमृत कौर ने अभी तक अपनी परेशानी की वजह नहीं बताई हैं, जब बिग बॉस ने निमृत से कहा कि वह खुलकर बताएं कि वह कैसा महसूस कर रही हैं.निमृत ने कहा कि मैं वो इंसान नहीं हूं जो अपने मन में चीजों को रखकर आगे बढूं मुझे पता नहीं आप लोग मुझे समझ पा रहे हैं या नहीं , मैं रात को सो नहीं रही हूं.
आगे निमृत ने कहा कि मैं ये महसूस कर रही हूं कि मेरा दिमाग थका हुआ है. इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मैं स्ट्रांग नही हूं.