कलर्स टीवी के विवादित शो बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में खूब हंगामा मचा हुआ है, टिश्यू पेपर को लेकर हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि घर वालों की रात की नींद उड़ गई. अर्चना गौतम कॉमन रूम से रासश चुराकर रखने लगी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ टिश्यू पेपर भी अपने साथ चुराकर रख लिया.
जिसे देखकर शिव ठाकरे गुस्सा हो गए. वहीं किचन में खड़ी टीना दत्ता ने शिव ठाकरे को भड़काने का कोई मौका नहीं छोड़ा. वह अर्चना की बातों को मुद्दा बनाने लगी. शिव ठाकरे ने अर्चना गौतम को इतना बोला कि मौके पर लड़ाई बढ़ती गई और अर्चना ने शिव का गला पकड़ लिया.
Didi didi bolneka bassss ….. isn’t that a plan for provocation?????
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 10, 2022
इसी लड़ाई में तमाम लोग अर्चना का फेवर करते नजर आ रहे हैं, बिग बॉस 7 कि विनर रह चुकी गौहर खान ने अर्चना का फेवर किया है. उन्होंने अर्चना के पक्ष में अपनी राय रखी है.
इसके साथ ही गौहर खान ने बैक टू बैक कई सारे ट्विट किए हैं, उन्होंने ट्विट में लिखा है सिर्फ दीदी बोलने का उकसाने का नहीं, आगे उन्होंने लिखा कि किसी का गला पकड़ना गलत है इसके लिए सजा भी मिलनी चाहिए. लेकिन क्या मैं पूछ सकती हूं कि जब जाति संप्रदाय के बारे में बोलना गलत है तो नेशनल पार्टी के नेता का नाम उछालना गलत नहीं है.