टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ है, जिसमें एम सी स्टेन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली, शो के खत्म होने के बाद से फराह खान ने अपने घर पर एक पार्ट्री रखी थी, जहां पर सभी सितारे कैमरे में कैद होते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पार्टी में अर्चना गौतम भी मौजूद थी, सबके साथ अर्चना खूब मस्ती करती नजर आईं, अब हाल ही में अर्चना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में अर्चना गौतम श्रीजिता डे के साथ पार्टी करती नजर आ रही है. जिसमें साफ समझ आ रहा है कि अर्चना और श्रीजिता की दोस्ती हो गई है.
View this post on Instagram
वीडियो मे श्रीजिता डे यह बता रही है कि अर्चना गौतम उनसे अब किसी बात पर भी लड़ाई नहीं करती हैं, हालांकि अब वह समझ कर बातें करती हैं. उन्होंने मुझे अदरक की चाय बनाकर पिलाई है. वहीं वीडियो में देखा जा रहा है कि अर्चना गौतम को किसी की नजर लग गई है , शो से बाहर आते ही, अर्चना कहती है कि मुझे लगता है कि मुझे किसी की नजर लग गई है.
इसके साथ ही वीडियो में अर्चना बता रही हैं कि मुझे स्किन प्रॉब्लम हो गई है, इसलिए मैं काफी ज्यादा परेशान हूं. मेरी आंखे भी सूज गई है.