बिग बॉस 14 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट हैं निक्की तम्बोली. खबर है कि जल्द ही वह नागिन के अगले सीजन में नजर आ सकती हैं. इस खबर से निक्की तम्बोली क फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.

दरअसल, कुछ वक्त पहले निक्की तम्बोली अपने अपकमिंग वेब सीरीज ‘बिच्छु’ का प्रमोशन करने आई थी. इस दौरान एकता कपूर ने जमकर मस्ती किया घर वालों के साथ. इसी बीच निक्की से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा कि तुम्हें नागिन में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला खिताब, मिला 15 लाख का

आगे निक्की को एकता कपूर ने कहा कि आप वास्तव में सबसे बेस्ट गेम खेल रही हैं. समझ भी आपको सबसे अच्छा है. इसलिए मैं कह रही हूं कि आपको नागिन में होना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


इसके बाद एकता कपूर ने जैस्मिन भसीन की बातों को मैंशन करते हुए कहा कि जिस तरह आप रोई और अपनी बातों को रखा शायद ही ऐसा कोई करता है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: जान कुमार सानू ने बिग बॉस को कहा अलविदा, दर्शकों ने दिए थे सबसे कम वोट

वहीं एकता कपूर के जुबां पर निक्की तम्बोली का नाम ज्यादा सुनने को मिल रहा था. इसलिए सभी लोगों ने कयास लगाया है कि निक्की तम्बोली एकता कपूर की शो कि नागिन हो सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

वहीं फैंस अभी से निक्की तम्बोली को नागिन के अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं. वहीं फैंस निक्की तम्बोली को बिग बॉस के घर में भी सबसे ज्यादा देखना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें-अगर बिना प्यार के शादी हो सकती है, तो बिना पति के मां क्यों नहीं बन सकते?” :

हालांकि कई बार निक्की तम्बोली बिग बॉस के घर में विवादों में भी फंस चुकी हैं लेकिन उन्होंने हमेशा से खुद को सही साबित किया है. निक्की तम्बोली अभी तक सबसे अच्छे से गेम को खेल रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...