टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में दिलचस्प मोड़ दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा भी अनुज के फील कर रही है लेकिन अनुज से कह नहीं पाती है कि वह भी उससे प्यार करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुज से अपने दिल का हाल बयां करती है.
शो में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का रोमांटिक अंदाज देखकर हैरान हो जाएगा. अनुपमा अपने अंदाज में अपने दिल की बात कहेगी. वह अनुज को आई लव यू नहीं कहेगी. अनुपमा अलग अंदाज में अनुज को प्रपोज करेगी. अनुपमा कहेगी कि वह अनुज के साथ बूढ़ा होना चाहता है. अनुपमा की ये बात सुनते ही अनुज खुशी से झुम उठता है.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे डिस्को किंग बप्पी लहरी, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
View this post on Instagram
अनुपमा का प्यार देखकर अनुज रो पड़ेगा. वह कहेगा कि 26 साल से इस पल का इंतजार कर रहा था. इसके बाद अनुज और अनुपमा मिलकर केक काटेंगे. शो में दिखाया जाएगा कि अनुज अगले दिन सुबह होते ही अनुपमा के घर पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर सितारों ने कही ये बात, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
वह अनुपमा से पूछेगा कि क्या कल रात उसने कोई सपना देखा था. ये बात जानकर अनुपमा भड़क जाएगी. अनुपमा कहेगी कि बिती रात की घटना सच थी. शो में आप ये भी देखेंगे कि किंजल-तोषु में जमकर लड़ाई होगी. किंजल कहेगी कि तोषु उसके बिना क्लब गया था. तोषु ऑफिस में मिटिंग होने का बहाना बनाएगा.
View this post on Instagram
शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि नंदिनी समर के साथ ब्रेकअप कर लेती है. वह इमोशनल होकर समर से दूर जाने का फैसला करती है. इस बार समर भी उसे नहीं रोक पाता है.