अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह अक्सर अपने पति के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्हें ‘लॉक अप’ (Lock Upp)  में देखा गया. इस शो में उन्होंने एक गुड न्यूज दी.जिसे सुनकर सबका मुंह खुला का खुला ही रह गया. आइए बताते है, क्या कहा अंकिता ने?

जैस कि ‘लॉक अप’ में आने वाले हर कंटेस्टेंट को अपना एक सीक्रेट बताना होता है. ऐसे में कंगना ने अंकिता को भी एक सीक्रेट बताने के लिए कहा. कंगना ने कहा, अंकिता हमारे यहां एक परंपरा है कि लोगों को अपने जीवन से एक सीक्रेट बताना होता है.

 

कंगना रनौत के इस सवाल पर पहले अंकिता ने कहा कि उनके पास कोई राज नहीं है लेकिन बाद में जब कंगना ने जोर दिया तो एक्ट्रेस ने बताया कि यह सीक्रेट विक्की को भी नहीं पता. मुझे बधाई दो दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं. ये सुनकर कंटेस्टेंट और कंगना हैरान रह गए लेकिन बाद में अंकिता ने कहा, अप्रैल फूल बनाया. इस पर कंगना ने जवाब दिया, फर्स्ट अप्रैल भी नहीं है आज.

 

कंगना रनौत ने ये भी कहा कि मुझे आशा है कि तुम्हारा झूठा सीक्रेट जल्दी सच हो जाए.  इसपर अंकिता ने जवाब दिया, जल्दी होगा. आपको बता दें कि अंकिता 14 दिसंबर 2021 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.

 

अंकिता लोखंडे इन दिनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. अंकिता और उनके पति विक्की जैन टीवी शो स्मार्ट जोड़ी में काम कर रहे हैं. हाल ही में अंकिता, कंगना के रियलिटी शो लॉक अप में अपनी वेब सीरीज पवित्र रिश्ता के अपकमिंग सीजन को प्रमोट करने आई थीं. इस दौरान कंगना ने उनसे सीक्रेट पूछा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...