Aparna Nair Death : बीते दिनों मलयालम टीवी एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair Death) अपने करमना स्थित घर में मृत पाई गई थीं. उनका शव संदिग्ध हालत में लटका हुआ पाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपर्णा का लटका हुआ शव देखते ही उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया था. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही थी.
वहीं अब इस केस में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, अभिनेत्री की मां बीना ने दामाद संजीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि अपर्णा के पति संजीत ने एक्ट्रेस को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. साथ ही वह उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता था, जिस कारण अपर्णा ने विवश होकर मौत को गले लगा लिया.
https://www.instagram.com/p/Cv12OFNJ3oB/
अपर्णा की मां ने दामाद पर लगाए ये आरोप
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस (Aparna Nair Death) की मां ने दावा किया है कि आत्महत्या करने से ठीक पहले अपर्णा ने उनसे बात की थी. मां बीना के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपनी मां को वीडियो कॉल पर बताया था कि, ‘वह पति संजीत की मानसिक प्रताड़ना को अब बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी.’ इसके अलावा उनकी मां ने कहा, ''सिर्फ अपर्णा और संजीत ही जानते हैं कि उनके बीच क्या हुआ था? उसने तो मुझे शुक्रवार की सुबह कॉल किया था.''
साथ ही ये भी बताया था कि, 'वो जा रही.' इसके आगे उन्होंने कहा, ‘ये बात सुनने के बाद मैंने तुरंत संजीत को कॉल किया और उससे कहा कि वो इस बात का पता करें कि अपर्णा सुरक्षित है या नहीं? मैंने संजीत से कहा था कि वो घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाए और अपर्णा को कोई गलत कदम उठाने से रोके. लेकिन उसने मेरी एक बात नहीं सुनी.'