सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, इस सीरियल में अब अभिमन्यु अक्षरा को पाना चाहता है लेकिन अक्षरा आगे का जीवन अभिनव के साथ बीताना चाहती है.
सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा अभिमन्यु के साथ कसौली लौट जाती है लेकिन अब ट्विस्ट ये आ रहा है कि आरोही अभिमन्यु से शादी के लिए इंकार कर देती है जिस वजह से पूरे परिवार में दुख का माहोल हो जाता है.
View this post on Instagram
कसौली पहुंचकर अक्षरा अपने घर की साफ सफाई कर रही होती है लेकिन अभिनव को कुछ ठीक नहीं लगता है, वह जैसे ही घर से बाहर पिज्जा लेने पहुंचता है . वहीं अभिमन्यु शेफाली से अपना दर्द बयां कर रहा होता है कि आज उसे समझ आ गया है कि वह कितना ज्यादा गलत था.उसने अक्षरा के ऊपर नील के मौत का गलत इल्जाम लगाया था.
इतना ही नहीं वह अक्षरा के साथ आगे जीवन बीताने के लिए गिर गिरा रहा था लेकिन उसे कोई फर्क हीं पड़ा है इस बात का. नील की इस बात को सुनकर शैफाली हैरान रह गई. आगे कहानी में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभिनव को ढूंढने के लिए बाहर निकलती है , उसे अभिनव चाय पीता हुआ दिखाता है जब वह अभिनव को घर जाने की बात कहती है तो वह कहता है कि इतना सबकुछ क्यों कर रही है, हमारे बीच पहले जैसा कुछ नहीं रहा.