सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों लगातार नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं, फैंस अक्षरा और अभिमन्यु के किरदार को खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन कहानी में दोनों की लाइफ में काफी ज्यादा हंगामा मचा हुआ है.
दरअसल, आरोही और कायरव को पता चल गया है कि अबीर किसी और का नहीं अभि का बच्चा है जिसके बाद से लगातार आरोही अभि और अक्षु के बीच में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रही है.
View this post on Instagram
अब अक्षरा और अभिमन्यु को अलग करने के लिए आरोही चाल चलनी शुरू कर दी है, आरोही अभिनव के साथ जाकर अलग से अक्षरा के खिलाफ कुछ बात करती है, इसके साथ ही वह कहती है कि मैंने कहा था न आपको की अभिनव का इलाज यूएस में होना चाहिए वह बेहतर है अभि के इलाज के लिए.
वह कहती है कि आपको और अक्षरा को वहां जाना चाहिए अक्षु आरोही की इस बात को सुन लेती है , हालांकि अभिनव इस बात पर ध्यान नहीं देता है लेकिन अक्षरा को इसकी बात एकदम सही लगती है, ल अक्षरा इस बात पर सोचने लगती है कि क्या सच में हमें यूएस जाना चाहिए.
वह अपने मन में अबीर को यूएस लेकर जाने के बारे में ठान लेती है, वह इस बात पर कायरव से भी बात करती है और वह अपनी बहन का साथ देता है. जिसके बाद से अक्षरा गोयनका हाउस जाकर अबीर के सारे पेपर्स निकलवा लेगी , जिसके बाद से यह बात अभि को पता चल जाएगी और वह अक्षरा से खूब बहस करेगा.