निर्देशक लव रंजन की 2018 में रोमांटिक कौमेडी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ हिट रह थी. फिल्म के शीर्षक को ले कर दर्शक कन्फ्यूज्ड रहे थे. इसी तरह के कन्फ्यूजन को ले कर उस ने अब ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म बनाई है. इस फिल्म को निर्देशक ने एक मक्कार लड़के और झूठी लड़की की प्रेम कहानी बता कर प्रचारित किया है, मगर यह फिल्म नई पीढ़ी के युवाओं को शायद ही लुभा पाए. इस मक्कारी और झूठी प्रेम कहानी में कहीं भी गर्मजोशी नहीं दिखती, प्यार का चटपटापन भी नहीं दिखता.

‘प्यार का पंचनामा’ भाग 1 व 2 की तरह यह फिल्म एक रोमांटिक कौमेडी फिल्म है. फिल्म रिलेशनशिप पर है. किसी भी रिलेशनशिप में घुसना आसान होता है पर उस में से निकलना मुश्किल होता है.रिश्ता जोड़ना तो आसान होता है, पर तोड़ना बहुत मुश्किल होता है.

‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक ऐसे अमीर युवक मिक्की (रणवीर कूपर) की कहानी है जो अपने परिवार से बेइंतहा प्यार करता है. उस के परिवार में दादी (जतिंदर कौर), मां (डिंपल कपाड़िया), बहन (हसलीन कौर), पिता (बोनी कपूर) हैं. मिक्की अपने परिवार से बहुत प्यार करता है और परिवार के लिए अपनी प्रेमिका टिन्नी (श्रद्धा कपूर) को भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है. दूसरी ओर, टिन्नी अपने होने वाले पति को उस के परिवार के साथ बांटना नहीं चाहती.

मिक्की एक खातेपीते परिवार का दक्षिण दिल्ली में बसे परिवार का बेटा है जो अपने दोस्त (अनुभव सिंह जस्सी) के साथ मिलकर मर्सडीज कार का शोरूम चलाता है मगर शौकिया तौर पर लोगों का ब्रेकअप भी बहुत ही पेशेवर तरीके से कराता है.

अपने दोस्त की पार्टी में उस की मुलाकात टिन्नी से होती है. वे दोनों स्पेन में बैचलर वैकेशन मना रहे अपनेअपने दोस्त के साथपहुंचेहोते हैं. दोनों को एकदूसरे से प्यार हो जाता है. दोनों टाइमपास करने वाला प्यारकरने की योजना बनाते हैं, हम बिस्तर भी होते हैं. लेकिन दिखावटी प्यार करतेकरते दोनों को असली प्यार हो जाता है.बात शादी तक आती है तो टिन्नी का मन डोल जाता है. वह ब्रेकअप का ठेका मिक्की को ही देती है. अंत के आधे घंटे में सबकुछ सुलझ जाता है.

फिल्म की इस कहानी में निर्देशक लवरंजन दर्शकों को अपने साथ जोड़ कर आगे बढ़ा है. ‘हैप्पी न्यूईयर’,‘बागी-3’ और ‘कबीर सिंह’ वाले सिनेमेटोग्राफर ने फिल्म के हर फ्रेम को शानदार दिखाया है.
फिल्म का पहला भाग सैकंड भाग से पूरी तरह अलग है. पहले भाग में खूबसूरत समंदर का किनारा, बिकिनी में हीरोइन, स्लिम वियर में हीरो और झूमने पर मजबूर करने वाले गाने हैं. सैकंड हाफ में कहानी बहुत तेजी से आगे बढ़ती है.

कार्तिक आर्यन ने शानदार कैमियो किया है. रणबीर कपूर का करैक्टर ढीलाढाला है. टिन्नी के किरदार में श्रद्धा कपूर ने बढिय़ा काम किया है. दोस्त की भूमिका में अनुभव सिंहबस्सीताजगी लाते दिखते हैं. बोनी कपूर का किरदार जाया किया गया है.

फिल्म का संपादन कमजोर है. फिल्म को कम से कम 15 मिनट छोटा किया जा सकता था. ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी हिट फिल्म के लिए जाने वाला निर्देशक इस फिल्म को एक परफैक्ट रोमांटिक कामैडी फिल्म बनाने से चूक गया है.फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए 4 गाने कहानी को थोड़ी बहुत एनर्जी देते हैं. कुछ संवाद अच्छे हैं. क्लाइमैक्स दर्शकों का मूड अच्छा कर देता है.

लेखिका- चंचल छाया

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...