बौलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट किया गया है.

फिल्म 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है और उस फिल्म में सलमान और कैटरीना आखिरी बार एक साथ काम करते हुए नजर आए थे. जिसके बाद अब सलमान और कैटरीना एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. बता दें, इस फिल्म के लिए सलमान खान ने काफी मेहनत की है.

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने लगातार तीन महीने के लिए जिम किया और रोजाना साइक्लिंग की. उन्होंने बताया कि, हमने इस फिल्म की शूटिंग कई सारी जगह पर की. फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान से लेकर बर्फ तक की गई लेकिन सलमान रोजाना सेट पर साइक्लिंग करके पहुंचते थे और वह कैसे भी मौसम में आसानी से साइक्लिंग कर लेते थे. इतना ही नहीं वह अपने खाने-पीने का भी काफी ध्यान रखते थे.

बता दें, यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी और फिल्म की रिलीज को लेकर सलमान और कैटरीना के फैन्स काफी उत्साहित हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म के 2 गाने रिलीज किए गए हैं और दोनों ही गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है.

सलमान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘दिल दियां गल्लां’ रिलीज हो चुका है. यह गाना भी फिल्म के पिछले गाने ‘स्वैग से स्वागत’ की तरह ही वायरल हो गया है. य़ूट्यूब पर इस गाने  को इसके रिलीज के सिर्फ12 घंटों में 40लाख से भी ज्यादा बार लोगो ने देखा हैं.

‘दिल दिया गल्ला’ को आतिफ असलम ने गाया है और विशाल-शेखर ने इसे म्यूजिक दिया है. इस स्वीट रोमांटिक गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है.

बता दें, इससे पहले इस साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बौक्स औफिस पर फ्लौप हो गई थी. ऐसे में सलमान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं और दोनों ने ही फिल्म के लिए काफी ट्रेनिंग ली है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...