'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर पर एक के बाद एक आरोप लगाने के बाद से खूब चर्चाएं बटोर रही हैं. मी टू कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पर आरोप लगाए थे कि फिल्म के सेट पर उनका व्यवहार ठीक नहीं है. तनुश्री के इन आरोपों के बाद गणेश आचार्य ने नाना का बचाव किया. अब इसके बाद तनुश्री ने फिर से नए खुलासे किए हैं.
तनुश्री दत्ता ने ताजा आरोपों में कहा कि गणेश आचार्य झूठे और दोगले हैं. मेरी ही बदौलत गणेश आचार्य को फिल्म में काम मिला था. अब वो मेरे खिलाफ बात कर रहे हैं. जाहिर है वो नाना पाटेकर का सपोर्ट करेंगे क्योंकि वो भी शोषण करने में बराबर शामिल रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, उन्हें इतनी पुरानी बात पूरी तरह से याद नहीं है लेकिन एक ड्यूट सान्ग था और सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग कई घंटे तक बीच में रोकनी पड़ी, शायद किसी गलतफहमी की वजह से ऐसा करना पड़ा. मगर तनुश्री जैसा बता रही हैं ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि नाना ने शूटिंग सेट पर कभी राजनीतिक दलों के लोगों को नहीं बुलाया.'
बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया कि साल 2008 में फिल्म 'हौर्न ओके प्लीज' के आइटम सौन्ग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी. उन्होंने यहां तक कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे थे. नाना को जरूरत से ज्यादा करीबी होता देख तनुश्री डर गईं और वहां से भागकर वैनिटी वैन में चली गईं.