बौलीवुड में पिछले 36 वर्षों से कार्यरत अभिनेत्री नीना गुप्ता का करियर काफी उथल पुथल वाला रहा है. जबकि उन्होंने थिएटर, टीवी व फिल्म तीनों माध्यमों में जमकर काम किया. नीना गुप्ता ने बतौर निर्माता व निर्देशक ‘सांस’, ‘दर्द’ जैसे कुछ टीवी सीरियल भी बनाए. बीच में वह कुछ समय के लिए गायब हो गयी थीं. खुद को पुनः बौलीवुड से जोड़ने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पहले नीना गुप्ता ने ‘‘इंस्टाग्राम’’ पर पोस्ट किया था कि वह मुंबई में ही रहती हैंं और फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाना चाहती हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद अचानक नीना गुप्ता की लाटरी लग गयी. उन्हें ‘‘वीरे दी वेडिंग’’, ‘‘मुल्क’’ व ‘‘बधाई हो’’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में बेहतरीन रोचक किरदार निभाने के मौके मिल गए. अमित शर्मा निर्देशित फिल्म ‘‘बधाई हो’’ 19 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली है. इन दिनों वह दो वेब सीरीज व तकरीबन चार फिल्मों में अभिनय कर रही हैं.
नीना गुप्ता ने अपने 36 वर्ष के करियर में जहां खुद काफी उतर चढ़ाव देखा, वहीं उन्होने सिनेमा में आ रहे बदलाव को काफी करीब से देखा व महसूस किया. हाल ही में एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जब हमने नीना गुप्ता से पूछा कि सिनेमा में जो पिछले 30 वर्षों में बदलाव आया, वह बदलाव कैसा रहा और उस बदलाव के चलते उनके करियर पर क्या असर पड़ता रहा?
हमारे इस सवाल पर नीना गुप्ता ने बड़े ही सधे हुए शब्दों में कहा - ‘‘जब मैंने बौलीवुड में कदम रखा, उस समय सिर्फ सिनेमा था. उस वक्त डीडी मेट्रो भी नहीं था. मैंने फिल्मों में नौकरानी के किरदार सहित छोटे छोटे किरदारों को निभाते हुए करियर शुरू किया. मैंने सबसे पहले फिल्म ‘‘साथ साथ’’ में बड़ा किरदार निभाया था. जिसमें मैंने एक कौमेडियन लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म के रिलीज के चंद रोज पहले एक फिल्मी पार्टी में गिरीष कर्नाड ने मुझसे कहा था, ‘नीना अब तुम खत्म हो गयीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन