Sunil Grover New video : एक्टर सुनील ग्रोवर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी वीडियोज लोगों को खूब पसंद आ रही है. कभी वह गन्ने का जूस बेचते नजर आते हैं, तो कभी सड़क किनारे कपड़े धोते, मूंगफली बेचते या फिर बर्फ का गोला बनाते देखे जाते हैं. हालांकि इस बार उन्होंने एक ऐसी वीडियो पोस्ट की है, जिस पर उनके फैंस तो जमकर रिएक्ट कर ही रहे है. साथ ही बॉलीवुड के एक्टर भी अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
नाई बन एक शख्स के बाल काटते नजर आए सुनील
दरअसल, इस बार सुनील ग्रोवर (Sunil Grover New video) ने जो वीडियो पोस्ट की है. उसमें वह कुछ बेचते हुए नहीं बल्कि एक आदमी के बाल काटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील, गुरु कृपा हेयर कटिंग सलून में मौजूद है. जहां वह कुर्सी पर बैठे एक ग्राहक के बाल काटते है. उनके हाथ में उस्तरा है, जिससे वह उस शख्स के बाल काट रहे है. जैसे ही अभिनेता ने ये वीडियो पोस्ट की, वैसे ही ये वायरल हो गई.
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही सुनील ग्रोवर के इस नए अंदाज की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, ‘नैचुरल एक्टर हैं सुनील साहब, ये हर जगह फिट हो जाते हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भैया जी ये आप किस लाइन में आ गए हैं?’
राजकुमार राव से लेकर आरती छाबड़िया ने किया रिएक्ट
हालांकि फैन्स के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने भी एक्टर के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने सुनिल के नाई वाले इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है. वहीं एक्टर राजकुमार राव, जितेंद्र कुमार और जेमी लिवर भी अपने आप को इस वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने इस वीडियो को लाइक किया है.
शाहरुख की ‘जवान’ में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर
वहीं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover New video) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनका अहम किरदार होगा. सुनील के अलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी दिखाए देंगे. जो बड़े पर्द पर 7 सितंबर को रिलीज होगी.