बिग बौस-12 को औनएयर हुए सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं और शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. श्रीसंत के घर से बाहर जाने के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब उन्हें लेकर एक नया विवाद सामने आया है. सोशल मीडिया पर श्रीसंत का बिग बौस हाउस में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का दावा किया जा रहा है.
दूसरे एपिसोड के शुरुआती सीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें श्रीसंत लाउंज एरिया में अपने बेड पर बैठे हुए हैं. घर की लाइट्स औफ हैं. वे कंबल के नीचे हाथों से कुछ प्रेस करते हुए दिख रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उनके हाथों में फोन है, जिसका वे अंधेरे में इस्तेमाल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वैसे इन दावों में सच्चाई नजर नहीं आती है. बिग बौस के घर में मोबाइल फोन मना है. ऐसे में क्रिकेटर के पास फोन कहां से आ सकता है? वे कैसे घरवालों से छुपाकर इसे रख रहे हैं? ये बड़ा सवाल है. औनएयर का एक-एक सीन एडिट के बाद टीवी पर दिखाया जाता है. अगर बिग बौस ने चुपके से श्रीसंत को फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा दी होती, तो इस सीन को टीवी पर यकीनन ही औनएयर नहीं किया जाता. कुछ लोगों का कहना है कि श्रीसंत कंबल के नीचे मोबाइल नहीं बल्कि अपने पैरों के तलवे को प्रेस कर रहे हैं.