बौलीवुड अदाकारा सोनाली बेंद्रे बहल इन दिनों अमेरिका में हैं और उन्होंने मंगलवार की रात ग्यारह बजकर 49 मिनट पर ट्विटर के माध्यम से सूचना दी है कि वह अमेरिका में कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रही हैं.

सोनाली बेंद्रे ने Twitter पर लिखा है- ‘‘कई बार जब हम कम उम्मीदें रखते हैं, तब जिंदगी हमें चक्करघिन्नी की तरह सड़क पर फेंक देती है. मुझे अभी हाल ही में पता चला है कि मैं कैंसर की उच्च बीमारी से ग्रसित हूं. यह मुझे तब पता चला, जब मैंने कुछ शारीरिक दर्द के निदान के लिए डाक्टरी जांच करवायी. जबकि उससे पहले मुझे इस बात का आभास ही नहीं हो रहा था कि मैं धीरे धीरे इतनी गंभीर बीमारी की ओर बढ़ रही हूं. मेरे पारिवारिक सदस्य और अतिकरीबी मित्र अप्रयाशित रूप से मेरे इर्दगिर्द मदद के लिए सख्त दीवार बनाकर खड़े हुए हैं. मैं इन सभी की बहुत आभारी हूं.’’

वह आगे लिखती हैं- ‘‘इस बीमारी से निजात पाने के लिए मुझे तुरंत निर्णय लेकर कारवाही करनी पड़ी. अपने डाक्टरों की सलाह पर इस वक्त मैं अमेरिका के न्यूयार्क शहर में अपना इलाज करवा रही हूं. मैं आशावादी हूं और मैं राह के हर कदम से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मैं इस लड़ाई को सिर पर लेकर चल रही हूं. क्योंकि मुझे पता है कि मेरा परिवार मेरे पास है और मेरे पीछे मेरे दोस्त हैं.’’

‘‘आग’’, इंग्लिश बाबू देशी मेम’’, ‘‘जख्म’’, ‘‘हम साथ साथ हैं’’,‘‘सरफरोश’’, ‘‘कल हो न हो’’, ‘‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई’’ जैसी फिल्मों की चर्चित अदाकारा के पति गोल्डी बहुल मशहूर फिल्म निर्माता हैं. जबकि उनके ससुर रमेश बहल अपने वक्त के सफल व लोकप्रिय फिल्म निर्माता थे. सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ समय से टीवी शो ‘‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’’ में जज बनकर नजर आ रही थीं.

CLICK HERE                               CLICK HERE                                    CLICK HERE

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...