अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज करनेवाली बौलीवुड की पौपुलर सिंगर सुनिधि चौहान के लिए नया साल सौगात लेकर आया है. उन्होंने एक जनवरी यानी नये साल के मौके पर मुंबई के सूर्या अस्पताल में शाम 5.20 बजे एक बेटे को जन्म दिया है.

सुनिधि की गायनोकोलोजिस्ट रंजना धानू के मुताबिक, "बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं. बता दें, सुनिधि पिछले पांच महीनों से लाइमलाइट से दूर थीं. सुनिधि आखिरी बार डब्लिन स्क्वैयर में एक शो के दौरान नजर आई थीं, उस वक्त वे प्रेगनेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में थीं. इस लाइव परफौरमेंस में सुनिधि को देख औडियंस इतने प्रभावित हुए थे कि सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था.

 

 

bollywood

बता दें कि दो साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद सुनिधि और म्‍यूजिक कंपोजर हीतेश सोनिक ने 24 अप्रैल 2012 को एक दूसरे से शादी कर ली थी. दोनों की शादी मुंबई में एक छोटे से इवेंट के दौरान हुई थी. 14 अगस्‍त 2017 को अपने 34वें बर्थडे के मौके पर सुनिधि ने अपने प्रेग्‍नेंसी की खुशखबरी दी थी.

बता दें कि सुनिधि चौहान की हीतेश से दूसरी शादी है. इससे पहले उन्‍होंने मात्र 18 साल की उम्र में उनकी शादी कोरियेाग्राफर और निर्देशक बौबी खान से की थी. बताया जाता है कि उनके घरवाले इस शादी के लिए बिल्कुल राजी नहीं थे इसलिए दोनों ने गुपचुप तरी‍के से शादी की थी और इस शादी में सिर्फ क्‍लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक न सका और 2003 में इन्होंने तलाक ले लिया. बौबी से तलाक लेने के 10 साल बाद उन्होंने दोबारा शादी की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...