रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर लौंच हो चुका है. लौचिंग के इवेंट को खास बनाने के लिए शाहरुख ने भी बहु‍त तैयारी की है. आपको इस फिल्म की कहानी संक्षिप्त में बता दें, यह कहानी मेरठ पर फिल्माया गया है,  जिस वजह से पूरे थिएटर को मेरठ की तरह रीक्रिएट किया गया है.

थिएटर में मेरठ की पहचान वहां के घंटाघर, मेले और कई फेमस गलियों को डिजाइन किया गया है. साथ ही मेरठ के लोकल पकवान भी इस ट्रेलर लौचिंग के दौरान परोसे जाएंगे. तो पेश है खास आपके लिए ‘जीरो’ का शानदार ट्रेलर.

इस फिल्म  में शाहरुख ने अपने करियर का सबसे कठिन रोल किया है. वे बउआ सिंह नाम के एक बौने आदमी के किरदार निभा रहे हैं. बउआ अपने जीवन में अधूरा है और वह अपने इस अधूरेपन से दूसरे को पूरा करने की कोशिश करता है. वह मेरठ के मध्यमवर्गीय परिवार से आता है जिसके पास एसी घर, कार या अन्य सुख-सुविधाएं नहीं हैं. वह अपने को ‘जीरो’ से शुरू करता है.  अपनी कमजोरी को ताकत बनाता है और एक छोटे से शहर से न्यूयौर्क पहुंच जाता है. बउआ को देखकर आपको हंसी भी आएंगी, इमोशंस भी आएंगे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया हैं. निर्देशक आनंद ने 3.13 मिनट के ट्रेलर में सबकुछ दिखाया है.

‘जीरो’ साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख के बौने किरदार को दिखाने के लिए उच्च स्तर की तकनीक का सहारा लिया गया है. आनंद एल. राय के साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...