इस साल संजय दत्त की बायोपिक संजू रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को संजू बनाया है. इस फिल्म का टीजर अप्रैल में रिलीज किया जा चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिलीं. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं इसी बीच राजकुमार हिरानी ने संजू का नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में रणबीर रौकी लुक में देखाई दे रहे हैं. निर्देशक ने इस पोस्टर को जारी करने के लिए आठ मई की तारीख को चुना क्योंकि इसी दिन संजय दत्त की पहली फिल्म 'रौकी' रिलीज हुई थी.
This day in 1981 released Sanju’s first film ‘Rocky’. Here is Ranbir in that look. #Sanju #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/yZSw7vNK0h
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 8, 2018
Ranbir in the same poster. Spot the difference. #Sanju #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi @duttsanjay pic.twitter.com/A1L4RHdlwh
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 8, 2018
रणबीर के कमबैक पर राजकुमार हिरानी का कहना था कि रणबीर तो यहीं था. वो कहीं गया ही कहां था. वो शानदार एक्टर है और मुझे उसके साथ काम करके बहुत मजा आया. उम्मीद है कि मैं दोबारा उसके साथ काम कर पाऊंगा.
‘संजू’ में रणबीर कपूर इतने शानदार लग रहे हैं कि फिल्म अभी से ही ब्लौकबस्टर मानी जा रही है. माना जा रहा है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की दिशा पलट कर उन्हें बौक्स औफिस स्टार बना सकती है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं. बता दें कि फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.