बाक्स आफिस को हाउसफुल और हे बेबी जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक साजिद खान से जब पूछा गया कि यदि उन्हें सलमान, शाहरुख, आमिर इन तीनों खानो को लेकर एक साथ एक ही फिल्म के लिए काम करने का मौका मिले, तो वे कैसी फिल्म बनाना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए साजिद खान ने कहा- मैं तीनों सुपर खान के साथ अमर अकबर एंथनी फिल्म की एक कूल रीमेक बनाना चाहूंगा. यह रीमेक काफी नए स्टाइल की होगी. अमर अकबर एंथनी में एंथनी फिल्म की जान है इसलिए मैं एंथनी के साथ अमर और अकबर के किरदार को भी थोड़ा और उभारना चाहूंगा. उन्होनें यह भी कहा कि यदि तीन खान एक ही फिल्म में हुए, तो तीनों किरदारो का बराबर होना बेहद ही जरूरी है.

कुछ समय पहले जब किंग खान से निर्देशक साजिद की इस फिल्म के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया यदि कोई ऐसी स्क्रिप्ट है, तो एक्टर्स जरूर साथ काम करेंगे. लेकिन हमारे साथ आने से ज्यादा मुश्किल ऐसी स्क्रिप्ट लिखना है. उन्होंने कहा, इस तरह की फिल्म के लिए एक ऐसे निर्देशक की जरूरत है, जिसे साफ तौर पर पता हो कि उसे फिल्म में क्या चाहिए.

सुपरस्टार्स को साथ लाना क्यों है मुश्किल

फिल्म की कहानी एक ऐसी कहानी होनी चाहिए, जहां सभी सुपरस्टार्स को बराबर का किरदार मिले, सभी दमदार दिखें और कहानी भी काफी अच्छी हो. ये सब कुछ एक साथ होना काफी मुश्किल है.

इसके लिए तगड़े बजट की जरूरत होना आवश्यक है. क्योंकि एक ही फिल्म में सलमान, शाहरूख, आमिर यानि की बजट का ओवरडोज. प्रोड्यूसर को लगभग 300 करोड़ का बजट बनाना पड़ेगा.

इनकी पसंद भी अलग अलग है, आमिर रियल फिल्में बनाना पसंद करते हैं. तो शाहरुख, सलमान को चाहिए सिर्फ एंटरटेनमेंट. ऐसे में इन सभी को साथ लाना काफी मुश्किल है.

एक साथ इतने हीरो होंगे. तो हीरोइन भी चाहिए. ऐसे में इस फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी यह भी बड़ा सवाल है. लिहाजा, निर्देशक के लिए यह काफी मुश्किल भरा काम हो जाएगा कि आखिर किस एक्टर के लिए कौन सी एक्ट्रेस को लिया जाए.

सभी सुपरस्टार्स की फिल्म अलग अलग आती है तो कोई 300 करोड़ कमाता है तो कोई 200 करोड़. कुल मिलाकर बाक्स आफिस में 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन हो जाता है. लेकिन यदि एक ही फिल्म में सभी आएंगे तो फिल्म ज्यादा से ज्यादा 400 या 500 करोड़ तक की ही कमाई कर पाएंगी. ऐसे में बाक्स आफिस को नुकसान होगा.

टाइम मैनेजमेंट करना भी जरूरी है क्योंकि सभी सुपरस्टार्स एक साथ एक ही समय पर खाली हों, यह जरुरी नहीं. ऐसा होना काफी मुश्किल है. ऐसे में शूटिंग के लिए टाइम मैनेजमेंट करना एक अलग परेशानी होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...