Salman khan New Look : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का इंतजार हर किसी को रहता है. उनकी हर एक फिल्म में उनका नया किरदार और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है. फिलहार तो एक्टर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की शूटिंग में व्यस्त थे. लेकिन अब शो के खत्म होने के बाद वो एक बार फिर अपनी फिल्मों की तरफ लौट आए हैं. उन्होंने अपनी पेंडिंग शूटिंग्स पर काम करना शुरू कर दिया है.
बीते दिनों एक्टर (Salman khan New Look) को एक डिनर पार्टी के बाहर स्पॉट किया गया. जहां वह एकदम नए लुक में नजर आए. उनके इस अलग लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया. पार्टी की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वैसे ही लोगों ने फिरकी लेनी शुरू कर दी. जहां कुछ लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आया, तो वहीं कुछ ने चुटकी ली.
https://www.instagram.com/reel/CwLO9eNMCNX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d59f77d4-0abb-42d0-88d4-34a78fa83887
वायरल हुआ सलमान खान का न्यू लुक
आपको बता दें कि डिनर पार्टी में सलमान खान (Salman khan New Look) ने ब्लैक शर्ट, ब्लैक जीन्स और ब्लैक शूज कैरी कर रखे था. इसके अलावा एक्टर ने अपना ब्रेसलेट भी पहन रखा था. लेकिन इस बार लोगों का ध्यान उनके बालों ने खींचा. उनके सिर पर काफी कम बाल थे, जो कि गजनी की याद दिला रहे थे. तो वहीं कुछ लोगों को उन्हें देख 'तेरे नाम' के प्रेम की याद आ गई. जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म 'टाइगर 3' का क्लाइमेक्स लुक हो सकता है.
लोगों ने ली भाईजान की चुटकी
आपको बता दें कि सलमान (Salman khan New Look) के इस अलग लुक को लोग, करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही डायरेक्टर विष्णु वर्धन की अनटाइटल्ड फिल्म से भी जोड़ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने उनकी वायरल वीडियो के नीचे लिखा, 'विग निकाल दिया...' अन्य ने लिखा, 'फाइनली भाईजान बूढ़े दिख रहे हैं.' इसके अलावा कुछ यूजर ने तो उन्हें गंजा तक कह दिया.