आयुष्मान खुराना के कैरियर सबसे घटिया अभिनय

फिल्म ‘‘अनेक’’ की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी लेखक व निर्देशक अनुभव सिन्हा फिल्म सर्जक के साथ ही फिल्म आलोचकों / पत्रकारों और प्रचारक पर उठे सवालिया निशान लीक से हटकर खासकर उन विषयों पर,जिन्हे समाज में हौव्वा या तोबा समझा जाता था, उन फिल्मों में अभिनय कर लगातार खुद को बेहतरीन अभिनेता साबित करते आ रहे आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘‘अनेक’’ में अभिनय करने के साथ ही अपने पीआर की गलत सलाह मानकर अपने पूरे कैरियर पर कलंक लगा दिया. अब तक आयुष्मान ने मेहनत करके दर्शकों के बीच अपनी जो पैठ बनायी थी,वह खत्म हो गयी.

जी हां! यह कटु सत्य है. 20 मई को प्रदर्शित कंगना रानौट की फिल्म ‘‘धाकड़’’ के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ की बॉक्स आफिस पर बहुत बुरी दुर्गति हुई है. 20 मई को प्रदर्शित होते ही फिल्म ‘धाकड़’ को सिनेमाघरों से उतारा जाना शुरू हो गया था. मगर इसका वितरण ‘भाजपा’ समर्थित ‘जी स्टूडियो’ कर रहा है इसलिए इसे जबरन कुछ थिएटर में लगाकर रखा गया. मजेदार बात यह है कि आठवें दिन इस फिल्म के महज बीस टिकट बिके और वह भी कम दर वाली तथा फिल्म ने बाक्स आफिस पर 4420 रूपए इकट्ठा किए. सौ करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म आठ दिन में दो करोड़ भी नही कमा सकी.

लगभग उसी ढर्रे पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ चल रही है. फिल्म ‘‘अनेक’’ षुक्रवार 27 मई को एक साथ 1800 सिनेमाघरों (भारत में 1200 और विदेशों में 600 सिनेमाघरों में ) में प्रदर्शित हुई, लेकिन पहले शो में मुश्किल से एक प्रतिशत दर्शक पहुंचे, फिर धीरे धीरे सिनेमाघर मालिकों ने ‘अनेक’ को अपने अपने सिनेमाघरो से बाहर करना शुरू कर दिया था और शाम होते होते इसके सिनेमाघर न के बराबर ही बचे थे. जोड़ तोड़कर यानी कि ट्रेलर की बदौलत एडवांस बुकिंग के चलते इस पचहत्तर करोड़ की लागत वाली फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ के लगभग पैसा बाक्स आफिस पर जुटाने में कामयाब रही.लेकिन दूसरे दिन ऐसा नहीं हो पाया. सूत्रों पर यकीन किया जाए तो इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना ने दस करोड़ रूपए की फीस वसूली है. आखिर ‘अनेक’ की यह दुर्गति क्यों हो रही है? इस पर विस्तार से समझने की जरुरत है...

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...