बौलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर जहां एक तरफ फिल्म संजू की सफलता को लेकर बेहद खुश हैं वहीं दूसरी तरफ एक शख्स ने उनपर 50 लाख रुपये का केस दर्ज कराया है. गौरतलब है कि पुणे के ट्रम्प टावर में रणबीर कपूर की एक सम्पत्ति है, जिसे उन्होंने 2016 में किराये पर दे दिया था.  इसके बाद उनके किरायेदार ने इस सम्पत्ति को लेकर बने करार को लागू नहीं किये जाने पर न्यायालय में 50 लाख का दावा रणबीर कपूर पर ठोक दिया है साथ ही उन्हें 18 लाख का ब्याज भी देने को कहा है.

शीतल सूर्यवंशी का कहना है, उन्होंने 2 वर्ष के लिए रणबीर कपूर का अपार्टमेंट किराये पर लिया था लेकिन अब उन्हें समयावधि पूर्ण होने से पहले ही खाली करने के लिए कहा गया. जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार को मानसिक त्रासदी का सामना करना पड़ा. उन्हें निकालने के लिए जो कारण दिया गया था उसमें यह बताया गया था कि रणबीर कपूर उस घर में शिफ्ट होने वाले है.

वहीं, रणबीर कपूर ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि शीतल सूर्यवंशी ने घर उनकी इच्छा से खाली किया है और उन्होंने 3 महीने का किराया भी नहीं दिया था, जिसे उनके डिपॉजिट में से काट लिया गया था. उनका यह भी कहना है कि शीतल सूर्यवंशी से घर खाली करने के लिए उन्होंने यह नहीं कहा था कि वह वहां रहने आने वाले हैं. रणबीर कपूर ने उत्तर में यह भी कहा कि केस की अगली तारीख 28 अगस्त है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...