2015 के बाद से सिल्वर स्क्रीन से गायब रहने वाली अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर फिल्म 'केकवाक' से कमबैक करने जा रही हैं. ईशा ने राम कमल मुखर्जी की 22 मिनट की लघु फिल्म 'केकवाक' से अपना बंगाली दुल्हन का लुक साझा किया. इसके लिए करीन पंजवानी ने उनका लुक संवारा है.

ईशा ने अपना यह लुक शेयर करते हुए कहा, "मुझे सही दिखने में लगभग तीन घंटे लग गए. मेरे निर्देशक राम कमल को धन्यवाद, जो हर विवरण को लेकर बहुत खास थे."

इससे पहले लंदन में हेमा मालिनी ने अपनी बेटी की कमबैक शार्ट फिल्म केकवाक का पहला पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में ईशा एक कुक की ड्रेस में नजर आ रही हैं. फिल्म का यह फर्स्ट लुक स्टोरी और ईशा के स्टारडम को लेकर सवाल जगाता है.

'केकवाक' आभ्रा चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्देशित और दिनेश गुप्ता, शेलेंद्र कुमार, अरित्रा दास द्वारा निर्मित है. टेलीविजन अभिनेता तरुण मल्होत्रा और अनिंदिता चटर्जी इससे बौलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. यह कामकाजी महिलाओं के जीवन पर आधारित फिल्म है. यह लघुफिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशा कमबैक मूवी के साथ दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...