बौलीवुड में अभी ऐसा समय चल रहा है कि सभी पुराने स्टार्स के बच्चे बौलीवुड में आ रहे हैं, कुछ समय पहले तक कुछ अभिनेताओं के भाई-बहन ने भी बौलीवुड में खूब नाम कमाया. लेकिन कुछ स्टार्स के भाई-बहनों ने बड़े पर्दे को छोड़ कर छोटे पर्दे पर अपना हुनर दिखाया है.
अमृता राव-प्रीतिका राव
‘अब के बरस’ (2002) से डेब्यू करने वाली अमृता ने ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’, ‘मैं हूं न’, ‘जौली एलएलबी’, ‘सत्याग्रह’ जैसी फिल्मों में काम किया. जहां अमृता कई पौपुलर फिल्मों के जरिए दर्शकों की फेवरेट बनीं. वही, उनकी छोटी बहन प्रीतिका टीवी का चर्चित चेहरा हैं उन्होंने 2013 में पॉपुलर शो ‘बेइंतहा’ से डेब्यू किया था, जो खासा मशहूर हुआ. वैसे, इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके भाई-बहन टीवी या बॉलीवुड में काम करते हैं.
अनुपम खेर- राजू खेर
400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर के भाई राजू टीवी एक्टर और डायरेक्टर हैं. राजू ने ‘ये कहां आ गए हम’, ‘कहां से कहां तक’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘तमन्ना’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.
तुषार कपूर- एकता कपूर
2001 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू करने वाले तुषार कपूर का नाम ‘गोलमाल’, ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्में हैं. उनकी बहन एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री की क्वीन माना जाता है. एकता ने ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ जैसे कई टीवी शोज प्रोड्यूस किए हैं.
ये भी पढ़ें- RAKHI SPECIAL: ये हैं बौलीवुड के स्टार सिबलिंग्स
गौहर खान- निगार खान
गौहर खान ने 2009 में रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समेन औफ द ईयर’ से डेब्यू किया था. फिल्मों में आइटम नंबर के साथ वे कई टीवी रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वहीं, गौहर की बहन निगार खान ने टीवी सीरीज ‘लिपस्टिक’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे ‘बिग बौस -8’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आई हैं.