Adipurush : तमिल सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरूष’ इन दिनों हर जगह सुर्खियों में बनी हुई है। जहां कई लोगों को ये फिल्म बेहद पंसद आ रही है तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा रहे है। वह फिल्म को निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं।  हालांकि इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और लेखर मनोज मुंतशिर के बीच तकरार शुरू हो गई है।

दरअसल, ‘आदिपुरुष’ के खराब डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मनोज की क्लास लगा रहे हैं। इसी बीच अब मनोज ने खराब डायलॉग्स का पूरा ठीकरा डायरेक्टर ओम राउत (om raut) के सिर पर मढ़ दिया हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब उनके और ओम राउत के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।

मनोज ने कहा डायरेक्टर से करें सवाल

बता दें कि, मीडिया ने जब मुंतशिर (manoj muntashir) से सवाल किया गया कि निर्माताओं को भगवान लक्ष्मण को विभीषण की पत्नी से संजीवनी बूटी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले सीन को शामिल करने का विचार कैसे आया तो इस पर लेखक ने कहा इतिहास और कैरेक्टर से जुड़े सारे सवाल आपको डायरेक्टर से पूछने चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि- ‘कहानी और संवादों के बीच यही संबंध है… संवाद कहानियों के लिए ही तो लिखे जाते हैं जबकि कहानी के बिना संवादों का कोई उद्देश्य ही नहीं रहता है।’

मनोज ने किया माफी मांगने से मना 

वहीं जब मनोज से सवाल किया गया कि, ‘क्या आप बिना जांचे-परखे संवाद लिखते हैं?’ तो इस पर मुंतशिर ने जवाब दिया, ‘यह टीम वर्क है। मैंने ओम पर पूरी तरह भरोसा किया। मुझे लगा जब ओम (om raut) इस कहानी (Adipurush) को बडे पर्दे पर दिखा रहे हैं तो उनके पास इसके पूरे फैक्ट्स भी होंगे।’ इसके अलावा जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप माफी मांगेगे? तो इस पर मनोज ने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा।‘ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘माफी से बड़ी भी कई चीजें होती हैं। आप जब माफी मांगते हैं तो अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। इसलिए मैं सुधार अपने एक्शन्स में करूंगा।‘

साथ ही उन्होंने (manoj muntashir) ये भी कहा कि, ‘फिल्म आदिपुरूष की कहानी सिर्फ रामायण से प्रेरित है। इसलिए इसका टाइटल आदिपुरुष रखा गया है। इस कहानी को हमने रामायण के युद्ध कांड से लिया है। इसमें हमने पूरी रामायण नहीं दिखाई है। इसलिए जब हम रामायण से प्रेरित कहानी आदिपुरुष के बारे में बात कर रहे हैं, तो इसकी पटकथा के बारे में मुझसे कोई सवाल नहीं किया जाना चाहिए। मैं केवल संवादों के बारे में उत्तर दे सकता हूं।’

मनोज ने ट्वीट कर दी थी सफाई

आपको बता दें कि, बीते दिन मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर सफाई भी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि मैंने और फिल्म (Adipurush) के निर्माता-निर्देशक ने फैसला लिया है कि वो जो कुछ संवाद आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।

पहले दिन 100 करोड़ का आंकडा किया पार

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) शुक्रवार को बडे पर्दे पर रिलीज हुई है। गौरतलब है कि तमाम समालोचना के बीच फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...