पद्मावती विवाद दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. करणी सेना के महिपाल मकराना के बयान के बाद इस विवाद ने और तूल पकड़ ली है. इस बयान में मकराना ने कहा था कि ‘राजपूत कभी महिलाओं पर हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका पादुकोण का वही हाल करेंगे, जो लक्ष्मण ने सूर्पणखा का किया था.’ जिसके बाद लोगों ने पहले दीपिका की नाक काटने के लिए 5 करोड़ और बाद में उनका सिर काटने के लिए 1 करोड़ का इनाम देने की घोषणा कर दी.

अदाकाराओं को नागवार गुजरी ये बात

लेकिन ये बात फ़िल्मी जगत की अदाकाराओं को नागवार गुजरी है. आखिरकार उनके सब्र का बांध टूट ही गया और उन्होंने अपने सामर्थ्य का परिचय दे दिया है. हाल ही में खबर मिली है कि  फिल्म जगत की सभी अदाकाराएं एक पिटीशन साइन कर रही हैं, जो वे जल्द से जल्द भारत के प्रधानमंत्री को भिजवाना चाहती हैं.

ये लिखा है पिटीशन में

ये पिटीशन शबाना आज़मी ने बनाया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार इंसान ही हैं, न कि कोई पपेट, जिन्हे अपने पौलिटिकल फायदे के अनुसार कुछ भी बोल दिया जाए. अब राजनेता अपने फायदे के अनुसार दीपिका की नाक और उनका सिर काटने की खुलेआम धमकियां दे रहे हैं. इसलिए सजा की हकदार सिर्फ करणी सेना ही नहीं, ये राजनेता भी हैं. राज्य सरकार इस तरह के लोगों को गिरफ्तार करना तो दूर, बल्कि इन्हे संभाल नहीं पा रही है. ऐसे में बौलीवुड की अदाकाराओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी कौन लेगा.’

पिटीशन साइन करने एकजुट हुईं अदाकाराएं

उन्होंने ये भी कहा कि दीपिका को हानि पहुंचाने के लिए 3 और 5 करोड़ देनेवाले ये लोग किसी मुजरिम से कम नहीं हैं. खबर मिली है कि ये पिटीशन साइन करने के लिए बौलीवुड की सभी अभिनेत्रियां एकजुट होकर सामने आईं हैं और अब ये पिटीशन जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी को दे दी जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...