‘जियो 20वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल विद स्टार’ (जियो मामी) के लिए ‘औंक्सफैम बेस्ट फिल्म औन जेंडर इक्वालिटी अवौर्ड 2018’ के तीसरे संस्करण के लिए निर्णायक मंडल ने विभिन्न नौ भारतीय भाषाओं की फिल्मों का चयन किया है. विभिन्न भारतीय भाषाओं की यह संजीदा व सशक्त फिल्में समसामायिक समाज पर टिप्पणी करती हैं. इन नौ फिल्मों में से ही ज्यूरी पुरस्कार के लिए कए फिल्म का चयन करेगी.

इस वर्ष औक्सफैम इंडिया ने फिल्मकारों और कलाकारों को ऐसी फिल्में बनाने की चुनौती दी है,  जो फिल्मों में पुरूष व नारी पात्रों के रूढ़िवादी चित्रण से इतर हो. इसी लिए इस बार अवार्ड के लिए थीम है- ‘सिनेमा बियौंड स्टीरियोटाइप’.

मामी फिल्म समारोह सदैव सर्वश्रेष्ठ व गुणवत्ता प्रधान सिनेमा को बढ़ावा देता आया है. 2017 में ‘मामी’ में ‘औक्सफैम बेस्ट फिल्म न जेंडर इक्वालिटी अवार्ड’ जीतने वाली रीमा दास की फिल्म ‘विलेज रौक स्टार’ को न सिर्फ तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलें,  बल्कि औस्कर में भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया है.

इस पुरस्कार के लिए नोमीनेट की गयी नौ फिल्मों में से एक मराठी भाषा की फिल्म ‘इमागो’ है,  जो कि एक शर्मीली किशोर उम्र की लड़की की कहानी है. यह लड़की ल्यूकोडर्मा और इससे जुडे़ सामाजिक कलंक से जूझ रही है. वहीं हिंदी फिल्म ’हामिद’ एक 8 वर्षीय लड़के की नजर से कश्मीरी संघर्ष की पड़ताल करती है. इस फिल्म में इस बालक व उसकी मां यह दो अहम किरदार हैं. वहीं कन्नड़ फिल्म ‘बालेकेम्पा’ एक ऐसे दंपत्ति की कहानी है,  जो संतान पैदा करने में असमर्थ है. जबकि बंगला फिल्म ‘जोना’ की प्यार की तलाश में भटक रही 80 वर्षीय महिला की कहानी है. तो वही इवान अय्यर निर्देशित हिंदी फिल्म ‘सोनी’,  आदीश केलुस्कर द्वारा निर्देशित ‘जाउं कहा बता ए दिल’,  राहुल रिजी नायर निर्देशित ‘लाइट इन द रूम’,  मंसूर निर्देशित कन्नड़ फिल्म ‘नाथिचरामी’ और वसंत एस साई निर्देशित तमिल फिल्म ‘सिवारंजनी एंड टू अदर ओमैन’ के बीच जबरदसत टक्कर होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...