बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर अदाकारा और सेल्यूलाइड के परदे की लोकप्रिय प्यारी मां का किरदार निभा चुकी रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं रहीं. सेल्यूलाइड के परदे की सलमान खान की मां के रूप में जाने जानी वाली रीमा लागू का 59 वर्ष की उम्र में आज तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर हृदयाघात (हार्ट अटैक) के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में देहांत हो गया. आज दोपहर 2 बजे मुंबई के ओशिवरा शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मूलतः महाराष्ट्रियन यानी मराठी भाषी रीमा लागू ने मराठी व हिंदी दोनो ही भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. सलमान खान की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभा चुकी रीमा लागू ‘मैंने प्यार किया’, ‘आशिकी’, ‘साजन’,‘हम आपके हैं कौन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जिस देश मे गंगा रहता है’, जैसी कई फिल्मों में यादगार अभिनय के कारण सदैव याद की जाती रहेंगी.

रीमा लागू ने यूं तो टीवी पर भी काफी काम किया था. मगर सचिन पिलगांवकर निर्देशित टीवी पर सीरियल ‘‘तू तू मैं मैं’’ में सास बहू की लड़ाई लोगों को बहुत पसंद आती थी. इसमें रीमा लागू ने सास की भूमिका निभायी थी, जबकि बहू के किरदार में सुप्रिया पिलगांवकर थी.

रीमा लागू को अभिनय विरासत में मिला था. 1958 को मुंबई में जन्मी रीमा लागू की मां मंदाकिनी भड़भड़े थिएटर की अति मशहूर अभिनेत्री थीं. पुणे के एचएचसीपी हाई स्कूल से हाईस्कूल तक की पढ़ाई करने बाद ही अभिनय के फितूर के चलते पढ़ाई छोड़ कर रीमा लागू ने स्टेज पर अभिनय करना शुरू कर दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...