एमी जैक्सन को सलमान खान के सहारे उन के भाई सुहैल खान की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में काम मिल गया, जिस में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट थीं. एमी जब सुहैल की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में काम कर रही थीं, तब वे सलमान से मिलती रहती थीं. यह देख कर मीडिया ने एमी का नाम सलमान के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था. पिछले दिनों जब एमी एक पार्टी में पहुंचीं तो कुछ मीडियाकर्मियों ने उन से सलमान के बारे में बात की. इस के जवाब में एमी ने कहा, ‘सलमान में ऐसा तो कोई जादू है जो हर कोई उन की तरफ खिंचा चला आता है. फिर भला मैं कैसे इस जादू से बच सकती थी. मुझे अगर एक बार फिर मौका मिले तो सलमान के साथ डेट पर जाना चाहूंगी.’
लेकिन सलमान तो मस्तमौला इंसान हैं. कब किस के साथ डेट पर जाएंगे, कहा नहीं जा सकता. हार मान कर एमी जोसेफ के साथ डेट पर फिर से देखी गईं. ऐसा लगता है कि सलमान के साथ डेट पर जाने का सपना पूरा न होने पर एमी पुरानी राह पर लौट गई हैं, अन्य कई भारतीय हीरोइनों की तरह.