हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हैंक्स को लगता है कि फिल्म “इन्फर्नो” में उनके साथी कलाकार इरफान खान की आंखें जादुई हैं, जो उन्हें मोहित करती हैं. डान ब्राउन के उपन्यास “इन्फर्नो” के फिल्मी रुपांतरण का निर्देशन रॉन होवार्ड कर रहे हैं, जिसमें हैंक्स मुख्य भूमिका में हैं और 48 वर्षीय इरफान को हैरी सिम्स के किरदार में देखा जा सकेगा, जो एक रहस्यमयी संगठन कंसोर्टियम के प्रमुख होंगे.
मेक्सिको के कानकून में एक प्रेस कार्यक्रम में हैंक्स ने इरफान के बारे में कहा, मैं उनकी जादुई आंखों से अभिभूत हूं. उनका शारीरिक विन्यास आकर्षित करता है. 59 वर्षीय हैंक्स ने जून में मेक्सिको में फिल्म के प्रचार के दौरान हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय नायक इरफान की तारीफ तब की थी जब उन्होंने साथ में शूटिंग भी नहीं की थी.