बॉलीवुड से जुड़े कलाकार अपनी अभिनय क्षमता को सुधारने पर जितना ध्यान देते हैं, उससे कहीं ज्यादा ध्यान वह बेवजह के कामों व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने पर देते रहते है. सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय होने के लिए कई दूसरे बॉलीवुड कलाकारों की ही तरह अब अमरीकन मूल की अदाकारा नरगिस फाखरी भी अपना ऐप लेकर आयी हैं. वह इस ऐप को अमरीकन तकनीकी कंपनी ‘‘इस्केप एक्स’’ के सहयोग से लेकर आयी हैं. इस ऐप की वजह से अब नरगिस फाखरी के प्रशंसक नरगिस फाखरी से सोशल मीडिया के ट्वीटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर संपर्क कर सकते हैं.
प्रशंसक इस ऐप के द्वारा नरगिस फाखरी से सीधे संवाद भी स्थापित कर सकते हैं. इस ऐप को शुरू करते हुए नरगिस फाखरी ने कहा-‘‘इस ऐप से मैं अपने प्रशंसकों के साथ लगातार संपर्क में रह सकती हूं. मेरे बारे में मेरे प्रशंसक ढेर सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. यह ऐप मेरे व मेरे प्रशंसकों के बीच सेतु का काम करेगा.’’