श्रीलंका मूल की बौलीवुड अदाकारा जैक्लीन फर्नांडिस के इन दिनों उत्साहित होने की कई वजहें हैं. पहले तो उन की पिछली रिलीज दोनों फिल्में ‘हाउसफुल’ और ‘रेस’ सुपरहिट साबित हुईं और अब वे टौप अदाकार सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक’ की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाली हैं.
इस फिल्म का पहला शैड्यूल लंदन में शूट होगा. लिहाजा, वे सलमान के साथ ब्रिटेन जाने के लिए खूब उत्सुक हैं. यही नहीं, जैक्लीन का अभिनेता प्रभुदेवा के साथ आइटम सौंग ‘जादू की झप्पी’ भी खासा पौपुलर हो रहा है. जैक्लीन मैडम, लगता है इन दिनों आप के सितारे वाकई बुलंदीं पर हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और