क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के मामले में गेंदबाज श्रीसंत पर भी आरोप लगा चुके हैं. इन दिनों श्रीसंत टीवी पर आने को बेताब हैं. क्रिकेट की पिच के बाद अब वे डांस की पिच पर अपना हुनर आजमाना चाह रहे हैं. दरअसल, श्रीसंत एक डांस रिऐलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं. चूंकि स्पौट फिक्सिंग के आरोपों की वजह से उन के खेलने पर प्रतिबंध लगा है इसलिए वे खाली समय को भुनाते हुए टीवी की नौटंकी में भाग ले रहे हैं.

वैसे पिछले साल श्रीसंत इस शो में भाग लेने के लिए मना कर चुके हैं लेकिन अब हालात बदले हुए हैं. ऐसे में उन को अब टीवी के रिऐलिटी शो का ही सहारा लेना मुनासिब लग रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...