दबंग गर्ल अब सीधीसादी नहीं दिखेंगी. वे स्टंट करती नजर आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘आर… राजकुमार’ में गुंडों से फाइटिंग करती हुई दिखेंगी. सोनाक्षी ने स्टंट सीखने के लिए बाकायदा एक स्टंट मास्टर रखा था. सोनाक्षी का बौक्स औफिस पर पूरे साल कब्जा कर ने का इरादा है तभी तो उन की फिल्मों की एक के बाद एक लाइन लगी है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और