अभिनेता शाहिद कपूर की शादी को ले कर मीडिया में खूब गौसिप होती रही है. कभी करीना के साथ तो कभी प्रियंका और आलिया के साथ उन की शादी की खबरें उड़ीं. लेकिन शाहिद ने दिल्ली के एक पारिवारिक मित्र के घर से अपने लिए दुलहन देखी और विवाहबंधन में बंध गए. दिल्ली में शादी कर शाहिद ने अपने फिल्मी मित्रों के लिए मुंबई में शानदार रिसैप्शन आयोजित किया जिस में बिग बी से ले कर फिल्म इंडस्ट्री के ढेरों कलाकारों ने शिरकत की. आयोजन की मेजबानी शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर कर रहे थे. जबकि उन की मां नीलिमा अजीज और सुप्रिया पाठक भी मौजूद थीं. अच्छी बात यही रही कि शाहिद ने अन्य बौलीवुड कलाकारों की तरह अपनी शादी को मीडिया की तमाशेबाजी से बचाए रखा. वैसे भी शादी बेहद निजी मामला होता है. उस को ले कर हंगामा क्यों?