शाहिद कपूर फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में सलमान खान की नकल करते हुए दिखाई दिए. शाहिद का कहना है कि वे सलमान के बहुत बड़े फैन हैं और उन की तरह अभिनय करना उन का मजाक नहीं, बल्कि आदर व्यक्त करना है. प्रमोशन के दौरान वे ‘बीइंग ह्यूमन’ की टीशर्ट भी पहने हुए नजर आए.

शाहिद की सोच अच्छी है पर दर्शक शाहिद के अभिनय को ही देखना पसंद करेंगे न कि किसी और की नकल. लगता है शाहिद के तारे गर्दिश में हैं, तभी तो उन्हें अपनी फिल्म में सलमान जैसे बड़े सितारे का सहारा लेना पड़ा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...