फिल्म ‘फैशन’ से अपना कैरियर शुरू करने वाली मुग्धा इस साल तिग्मांशु धूलिया की ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न’ के अलावा प्रकाश झा की ‘सत्याग्रह’ में भी दिखीं, पर सिर्फ कैमियो रोल में. फिल्मों के उतारचढ़ाव के बारे में वे कहती हैं, ‘‘हर किसी की जिंदगी में उतारचढ़ाव आते हैं. मेरा काम कड़ी मेहनत करना है और मैं उसे दिल से कर रही हूं.’’
दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में यह माने नहीं रखता कि आप कितने बड़े या कितने छोटे स्टार हैं. आप का अभिनय कैसा है यह तब तय होता है, जब फिल्म रिलीज होती है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और