हर पिता अपने बच्चों को हर मुसीबत से महफूज रखना चाहता है. वह अपने बच्चे की मुसीबत को भी खुद पर ओढ़ लेता है. फिर चाहे वह पिता एक आम इंसान हो या कोई बड़ी सेलीब्रिटी. इसी के चलते कुछ माह पहले जब कुछ वेबसाइट पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना की एक समुद्री बीच पर बिकनी पहने हुए कुछ तस्वीरें आयीं, तो शाहरुख खान तुरंत हरकत में आ गए थे. उन्होने उन वेबसाइट के मालिकों से संपर्क कर सभी से निवेदन किया कि वह सुहाना की बिकनी वाली तस्वीरों को हटा दें. पर इस मसले पर वह चुप्पी साधे हुए थे.
अब लगभग दो माह बाद उन्होने एक अखबार से बात करते हुए कहा है-‘‘मैं मानता हूं कि मेरी बेटी सुहाना बिकनी पहने हुए थी और वह उस वक्त बीच पर थी. अपने छोटे भाई के साथ थी. पर आप लोगो ने इसे इस हेडलाइन से पेश किया कि शाहरुख खान की बेटी ने दिखायी बाडी. यह कुछ चीप नहीं है क्या? मुझे तो ऐसा ही लगा. मैने उस वेबसाइट से संपर्क किया और कहा कि आपकी वेबसाइट मेरी बेटी की बिकनी वाली फोटो से नहीं चलेगी. मेरी बेटी को यह थोड़ा अजीब सा लगा था...वह केवल 16 साल की है. बहुत आक्वर्ड महससू कर रही थी. कुछ वेबसाइट पर तो ऐसी हेडलाइन्स लगी थी...कमाल है. मेरे स्टारडम की वजह से इसे इतना बढ़ा चढ़ा दिया गया. अगर सुहाना की जगह कोई दूसरी लड़की होती तो शायद इतना बवाल न होता. हम बहुत लिबरल लोग हैं और इस पर हम हंसे भी थे. लेकिन फिर भी यह सब अजीब तो था ही..’’यानी कि शाहरुख खान का पिता होने का दर्द छलक पड़ा.