बॉलीवुड और तेलुगु एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लोग भले ही कम जानते हों, लेकिन इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट के चलते वो सुर्खियों में हैं. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से पॉपुलर हुईं रिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले रिया ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ब्रालेस नजर आईं थीं. इसमें उन्होंने सिर्फ dangri jeans पहनी थी. बता दें कि रिया 2014 में फिल्म 'सोनाली केबल' में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग कर रही हैं, जो 19 मई को रिलीज होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती खुद के बारे में क्यूट शब्द सुनकर तंग आ चुकी थीं. यही वजह है कि उन्होंने बोल्ड फोटोशूट कराकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीं. रिया की ये हॉट फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहीं हैं. रिया का कहना है कि वो खुद के बारे में बच्ची शब्द सुन-सुनकर थक गई थीं.
मार्च 2014 में रिया चक्रवर्ती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. रिया ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को बताया था कि एक आदमी अचानक उनकी बिल्डिंग में आया और उन्हें इधर-उधर छूने लगा. यह तो शुक्र है कि उन्हें मार्शल आर्ट्स आता है और उनके किक मारते ही वह आदमी भाग गया.
1 जुलाई, 1992 को बेंगलुरु में बंगाली हिंदू फैमिली में जन्मीं रिया वीजे और एक्ट्रेस हैं. रिया की स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला से हुई. रिया ने एमटीवी के कई शो होस्ट किए हैं. इनमें पेप्सी एमटीवी वाट्सअप, टिकटैक कॉलेज बीट और एमटीवी गॉन इन 60 सेकंड्स शामिल हैं.
रिया ने अपने कॅरियर की शुरुआत 2009 में आए एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी टीन दिवा से की थी. 2012 में रिया ने तेलुगु मूवी 'तुनीगा तुनीगा' से फिल्मों में डेब्यू किया. इस मूवी में उन्होंने निधि का रोल प्ले किया. 2013 में रिया ने बॉलीवुड में फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से डेब्यू किया. इसमें उन्होंने जसलीन का रोल प्ले किया.
2017 में रिया की दो फिल्में रिलीज होंगी. पहली डायरेक्टर मोहित सूरी की 'हॉफ गर्लफ्रेंड' और दूसरी यशराज बैनर की 'बैंक चोर' है. पॉपुलर राइटर चेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ 19 मई को रिलीज होगी. फिल्म में रिया के साथ अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. रिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती हैं.