राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार रवि जाधव की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘बैंजो’ का बॉक्स ऑफिस पर अंततः क्या हश्र हेागा, यह तो वक्त ही बताएगा. मगर रवि जाधव ने अपनी फिल्म ‘बैंजो’ के थिएटर तक पहुंचने से पहले ही लंबा हाथ मार लिया था.

जी हां! रवि जाधव अब छत्रपति शिवाजी पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. वह इस फिल्म को हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में बनाने वाले हैं. इस फिल्म में रवि जाधव, रितेश देशमुख के साथ सलमान खान को भी निर्देशित करने वाले हैं.

इस बात की पुष्टि करते हुए खुद रवि जाधव कहते हैं कि ‘यह सच है कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज पर हिंदी व मराठी दोनों भाषाओं में एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा हूं. इस फिल्म में शीर्ष  भूमिका रितेश देशमुख निभाएंगे. मगर हमारी इस फिल्म में सलमान खान की भूमिका भी अहम होगी. सलमान खान हमारी फिल्म में कैमियो करते हुए नहीं नजर आएंगे.’

रवि जाधव आगे कहते हैं, ‘छत्रपति शिवाजी पर फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. महाराष्ट्र के लोगों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज, भगवान की तरह हैं. इसलिए हम इस फिल्म को हल्के में नहीं ले सकते. हम इस फिल्म को बहुत बड़े बजट के साथ अति भव्य स्तर पर बनाने वाले हैं.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...