अभिनेता रघुवीर यादव को दूसरी शादी महंगी पड़ रही है. पहले इस बात को ले कर मीडिया में उन की अच्छीखासी फजीहत हुई. अब एक अदालती आदेश ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. दरअसल, दिल्ली की एक अदालत ने रघुवीर यादव को उन से अलग रह रही उन की पत्नी को 40 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है.

हालांकि इस से पहले रघुवीर यादव ने अपनी सालाना आय 2 से सवा 2 लाख बताते हुए गुजारा भत्ते की राशि कम करने के लिए याचिका दी थी लेकिन अदालत ने उसे यह कह कर खारिज कर दिया कि उन की आमदनी इतनी कम नहीं हो सकती. ‘पीपली लाइव’ में ‘महंगाई डायन…’ गीत गाने वाले रघुवीर यादव को महंगाई शब्द का मतलब अब समझ आया होगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...