फिल्म विकी डोनर से जो स्डारडम लीड ऐक्टर आयुष्मान खुराना को मिला वैसा स्टारडम फिल्म की लीडिंग लेडी यामी गौतम को नहीं मिला. बहरहाल, इन दिनों यामी के पास खुश होने की वजह है. उन्हें फिल्म ‘ए वैडनेसडे’ और ‘स्पैशल 26’ बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘टोटल सियापा’ जो मिल गई है.
यह फिल्म पहले ‘अमन की आशा’ टाइटल से बनाई जा रही थी. चूंकि फिल्म में नायक पाकिस्तानी व नायिका हिंदुस्तानी है और दोनों के किरदारों का नाम अमन और आशा है, इसलिए अमन की आशा टाइटल सब को ठीक लग रहा था लेकिन ऐन वक्त पर टाइटल बदल कर ‘टोटल सियापा’ कर दिया गया है. पर किरदारों के नाम वही रखे गए हैं जो पहले थे. वैसे इतने लंबे बे्रक के बाद बड़े परदे पर लौट रही यामी के लिए यह फिल्म सभी आशाएं पूरी करें तो बात बने.