अभिनेत्रियों की तरह अब अभिनेता भी कैरियर की थमी गाड़ी देख घर बसाने का काम पूरा कर ले रहे हैं जो एक लिहाज से ठीक भी है. अब हर कोई सलमान खान नहीं हो सकता न. हाल में अभिनेता नील नितिन मुकेश ने मुंबई की रुक्मिणी सहाय से सगाई की है. और अगले साल शादी कर लेंगे.
मुंबई में हुए बेहद निजी समारोह में नील ने किसी फिल्मी सितारे को बुलाने के बजाय परिवार को ही अहमियत दी और सगाई कार्यक्रम को बिना वजह का पेजथ्री इवैंट नहीं बनने दिया. उन की होने वाली पत्नी रुक्मिणी एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं.
खास बात यह है कि नील के लिए लड़की पसंद करने का काम उन के घर वालों ने किया है. यानी मामला अरेंज्ड है. वैसे, बौलीवुड में बहुत कम फिल्मी कलाकार ही अरेंज्ड मैरिज करते हैं. इस से पहले शहिद कपूर और मीरा राजपूत की अरेंज्ड मैरिज हुई थी.