इन दिनों टीवी सीरियलों में भी कलाकारों की अदला बदली बड़ी तेजी से हो रही है. सूत्रों के अनुसार ‘लाइफ ओ के’’ टीवी चैनल पर प्रसारित होने के लिए इन दिनों बदले की भावना वाले नाटकीय सीरियल ‘‘इंतकाम एक मासूम का’’ का निर्माण किया जा रहा है. इस सीरियल में अभिनय करते हुए एक तरफ सविता प्रभुणे तीन वर्ष बाद छोटे परदे पर वापसी करने जा रही हैं, वहीं इस सीरियल से श्वेता त्रिपाठी को हटाकर मेघा गुप्ता को जोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार पहले इस सीरियल में अहम भूमिका श्वेता त्रिपाठी निभा रही थी, लेकिन अचानक उनके नखरे ऐसे बढ़े कि निर्माता व चैनल ने उनकी छुट्टी कर दी. सूत्रों के अनुसार मेघा गुप्ता तो जनवरी माह में सिद्धांत कार्णिक के साथ विवाह रचाने के बाद से अभिनय से दूरी बनाए हुए थी. लेकिन जैसे ही उन्हे सीरियल ‘‘इंतकाम एक मासूम का’’ का आफर मिला, उन्होंने इसे लपक लिया. इस सीरियल में अविनाश सचदेव, मानव गोयल व रिक्की पटेल भी अभिनय कर रहे हैं.
जब हमने मेघा गुप्ता से बात की, तो मेघा गुप्ता ने कहा-‘‘मेरे करियर में अब तक इस तरह का किरदार निभाने का अवसर मुझे पहली बार मिला है. इसमें मैं पहली बार साड़ी पहने हुए नजर आउंगी. मेरे करियर का यह पहला किरदार है, जब मैं नकारात्मक किरदार निभा रही हूं. हम इसकी शूटिंग मथुरा में करने जा रहे हैं.’’