अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी’ के बाद घर पर ही आराम कर रही थीं. पैपेराजी के शौकीन कुछ फोटोग्राफरों ने चोरीछिपे उन के प्रैग्नैंट होने की खबरें और तसवीरें भी प्रकाशित कीं. लेकिन रानी के पति आदित्य चोपड़ा मीडिया से दूर ही रहते हैं और कोई भी प्रैस कौन्फ्रैंस या मीडिया इंटरव्यू के लिए सामने नहीं आते. शायद इसलिए रानी ने भी इस विषय पर ज्यादा बात नहीं की.
लेकिन अब खबर है कि रानी मुखर्जी एक बेटी की मां बन गई हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. रानी ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है. अंदाजा है कि आदिरा नाम को आदित्य और रानी के नाम के शुरुआती अक्षरों को मिला कर बनाया गया है. बहरहाल, रानी मुखर्जी के फैंस उन से एक बार फिर मर्दानी जैसी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.