बहुमुखी अभिनेत्री कृति खरबंदा निर्देशक अश्विनी धीर की आगामी पारिवारिक मनोरंजक ​फिल्म ​अतिथि इन लंदन ​में अभिनेता ​कार्तिक आर्यन और अनुभवी अभिनेता परेश रावल और तन्वी आजमी के साथ में एक गुजराती ​किरदार निभाती हुई दिखेंगी तथा गुजराती बोलते हुए नजर आएंगी.

सूत्रों का कहना है "​वैसे तो कृति गुजराती अच्छे से बोल लेती हैं, लेकिन उन्हें ठेठ गुजराती लहजे में बोलना फिर से सीखना पड़ा. वे चाहती हैं की उनकी भाषा प्रेक्षकों को प्रमाणिक लगे, इसलिए वे अपने लहजे पर काम कर रही हैं, इतना ही नहीं दिग्गज अभिनेता परेश रावल भी कृति को लहजा सुधारने में उनकी मदद कर रहे हैं. 

​कृति कहती हैं "​लंदन में लंबे शूटिंग शेड्यूल के दौरान परेश सर ने मुझे गुजराती उच्चारण के लिए बहुत मदद की. मैं ब्रेक के दौरान परेश सर के साथ बैठकर अपनी गुजराती लाइन्स पर काम करती, तब वे मुझे उच्चारण कैसे होना चाहिए इसमें मेरी मदद करते. मैं वास्तव में परेश सर की आभारी हूं. उन्होंने मेरी बड़ी मदद की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...