बौलीवुड में हर शुक्रवार कलाकार और निर्देशक की किस्मत बदल जाती है. फिल्म के बाक्स आफिस पर असफल होते ही सभी समीकरण गड़बड़ा जाते हैं. अपनी पिछली फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ द्वारा सौ करोड़ कमाए जाने से उत्साहित फिल्मकार इंद्र कुमार को उम्मीद थी कि उनकी नई फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ भी सौ करोड़ का बिजनेस कर लेगी. इसलिए इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंद्र कुमार ने ऐलान किया था कि वह अपनी 90 के दशक की सफल फिल्म ‘दिल’ का सिक्वल बनाएंगे, जिसमें अपनी बेटी श्वेता कुमार को रीलॉंच करेंगे.
ग्रेट ग्रैंड मस्ती का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल हुआ कि फिल्म की लागत तक वसूल नहीं हो पायी. इसलिए अब इंद्र कुमार इस बात से ही इंकार करते हैं कि उन्होंने कभी दिल का सिक्वल बनाने की बात सोची ही नहीं थी. मीडिया तो यूं ही खबरें फैलाता रहता है.. वाह इंद्र कुमार!! अपनी कही बात से पलटना कोई आपसे सीखे.