आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म ‘‘मोहन जोदाड़ो’’ के एक रोमांटिक पोस्टर के रिलीज होते ही फिल्म के अंदर पूजा हेगडे़ और हृतिक रोशन के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. इस पोस्टर में दोनों जिस तरह से एक दूसरे की आंखों में आंख डाले नजर आ रहे हैं, उसी से फिल्म के अंदर उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की कल्पनाएं की जा रही हैं.
कुछ दिन फिल्म ‘‘मोहन जोदाड़ो’’ का ट्रेलर लांच हुआ था, जिसमें शरमन (हृतिक रोशन) और चानी (पूजा हेगडे़) की प्रेम कहानी उजागर हुई थी. अब पोस्टर से इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री सामने आयी हैं. फिल्म ‘‘मोहन जोदाड़ो’’ एक विशेष काल खंड की रोमांटिक एक्शन फिल्म है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और