कोंकणा की इतिहास क्लास

चालू और मसाला फिल्मों के बीच कई बार ऐसी फिल्में भी आती हैं जो तथ्यात्मक तौर पर सटीक होती हैं. अनंत महादेवन निर्देशित फिल्म ‘गौर हरी दास्तां’ भी ऐसी ही फिल्म है. स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी दास की असल जिंदगी से प्रेरित इस फिल्म में मुख्य भूमिका विनय पाठक और कोंकणा सेन निभा रहे हैं. दरअसल, गौर हरी दास को कई साल लग गए थे सरकारी तौर पर साबित करने के लिए कि वे स्वतंत्रता सेनानी थे. दुनियाभर के पुरस्कार समारोहों में प्रशंसित और पुरस्कृत यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. फिल्म में वास्तविकता लाने के लिए इतिहास की गहन जानकारी रखने वाले स्कौलर्स की पूरी टीम भी इस प्रक्रिया में शामिल रही. फिल्मों में रिसर्च बड़ी जरूरी है वरना अधकचरी जानकारी लिए तमाम फिल्में लोगों को गुमराह ही करती हैं.

*

विज्ञापन में फिल्मी जोड़ी

फिल्म ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ के बाद पिछली बार ‘बदलापुर’ में नजर आई हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हिट जोड़ी पर इस बार विज्ञापन कंपनियों की नजर पड़ गई है. इस जोड़े की कैमिस्ट्री को भुनाने के लिए नामी ब्रैंड के विज्ञापन में इन्हें कास्ट किया गया है. इस विज्ञापन फिल्म को उन की पिछली हिट फिल्म गैंग्स औफ वासेपुर का एक्सटैंशन भी कहा जा सकता है. ऐसा अकसर देखा गया है कि जो जोड़ी फिल्मी परदे पर दर्शकों को पसंद आती है वह विज्ञापन फिल्मों में भी सराही जाती है. वैसे आजकल विज्ञापन फिल्में करना फिल्मी सितारों के लिए मजे का काम नहीं रह गया है. हालिया मैगी विवाद से कानूनी पचड़े में फंसे बड़े कलाकारों को यह बात समझ आ गई होगी. उम्मीद है कि हुमा और नवाज के साथ ऐसा नहीं होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...